


श्री केदारनाथ भगवान के कृपा से वहा का दिव्य अनुष्ठान पूर्ण हुआ संत महात्माओं ब्राह्मण, पांडा एवं भक्तों को प्रसाद पवाया गया साथ ही साथ सबको दक्षिणा दिया गया, एक मास से महामंडलेश्वर स्वामी श्री ईश्वर दास जी महाराज का भी अनुष्ठान पूर्ण हुआ वे लगातार कई दिनों तक सदक्षिणा भण्डारा करवाये श्री केदारनाथ भगवान के मंदिर से कुछ दुरी पर श्री रामानन्द आश्रम है जिसका संचालन पूज्य श्री ललित दास जी महाराज कर रहे हैं और वहां कोई भी आ जाये तो भोजन प्रसाद पवाते है,हम लोग वही पर रह कर अनुष्ठान साधना में लगे थे और भगवान दर्शन पूजन किया एवं वहा से चलते समय हृदय बड़ा गदगद तो हुआ शरीर में रोमांचित भी हुआ लेकिन सबके आंखों में जो आशु आया वे बंद होने का नाम ही नहीं ले रहा था, भगवान श्री केदारनाथ जी बहुत बहुत कृपा रही जो अपने श्री चरणों में बोलाकर इतने दिनों तक रखे और दृव्य अनुभुती दिये जो शब्दों में कहा नहीं जा सकता है, भगवान से प्रार्थना है कि सबका मन भगवान श्री चरणारविन्द में लग जाय।सबका मंगल हो सबका शुभ हो।जय जय भोलेनाथ।जय श्री केदारनाथ।
Add comment